स्मार्ट सिटी के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- सीएम
देखें वीडियो, स्थानीय जनता ने बताई समस्या
किसी अधिकारी को नही लगी निरीक्षण की भनक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सीएम तीरथ रावत ने अचानक स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । पलटन बाजार व परेड ग्राउंड के आस पास जगह जगह कमियां देख सीएम ने नाराजगी भी जताई। उनके इस निरीक्षण की भनक किसी भी अधिकारी को नही लगी। और न ही साथ चल रही फ्लीट को इसका अंदाजा था। विधायक खजान दास साथ थे। स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के काम चल रहे हैं।
रविवार की दोपहर मेयर सुनील उनियाल गामा की माता की तेरहवीं से लौटते हुए सीएम अचानक शहर में चल रहे कार्यों की असलियत परखने लगे। और काफिला दूसरी तरफ मुड़वा लिया। स्थानीय जनता से भी निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया। जनता ने निर्माण कार्यों व असुविधा को लेकर सीएम को विस्तार से बताया।
पूर्व में, स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर जनता व विभिन्न राजनीतिक दलों ने काफी नाराजगी भी जताई। सड़कों के खुदे होने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।