सीएम ने स्मार्ट सिटी कार्यों का औचक निरीक्षण कर जनता से की सीधी बात

स्मार्ट सिटी के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- सीएम

देखें वीडियो, स्थानीय जनता ने बताई समस्या

किसी अधिकारी को नही लगी निरीक्षण की भनक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीएम तीरथ रावत ने अचानक स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया । पलटन बाजार व परेड ग्राउंड के आस पास जगह जगह कमियां देख सीएम ने नाराजगी भी जताई। उनके इस निरीक्षण की भनक किसी भी अधिकारी को नही लगी। और न ही साथ चल रही फ्लीट को इसका अंदाजा था। विधायक खजान दास साथ थे। स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए के काम चल रहे हैं।


निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूरे हों काम
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण
पल्टन मार्केट एवं परेड ग्राउण्ड में किया कार्यों का निरीक्षण
निर्माण कार्यों से लोगों और व्यापारियों को परेशानी न हो
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रविवार को पलटन बाजार एवं परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। पलटन मार्केट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में लगी सभी एजेंसियों के माध्यम से कार्य में और तेजी लाई जाय। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि निर्माण कार्यों से व्यापारियों और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। निर्माण से संबधित सभी कार्य रात्रि में किये जाय। धूल की समस्या के समाधान के लिए कार्य स्थल पर पानी का छिङकाव किया जाय।
मुख्यमंत्री तीरथ ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पल्टन मार्केट में सड़क निर्माण के साथ ही सीवरेज और तारों के अन्डरग्राउंड से संबधित जो भी कार्य हैं, उन्हें साथ-साथ पूर्ण किया जाय। कार्यों को एक छोर से पूर्ण किया जाय, ताकि लोगों को अधिक व्यवधान न हो। पल्टन मार्केट के कार्यों को 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। विद्युत, सीवरेज, सड़क निर्माण और अन्य सभी कार्य एक साथ किये जायेंगे। मुख्यमंत्री तीरथ ने इससे पूर्व परेड ग्राउण्ड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये परेड ग्राउण्ड में स्मार्ट सिटी के तहत जो भी कार्य होने हैं, वे निर्धारित अवधि में पूरे किये जाय। निर्माण एवं ब्यूटिफिकेशन से सबंधित कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। चरणबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण किये जाय। इस अवसर विधायक खजान दास, सीईओ स्मार्ट सिटी/जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं संबधित अधिकारी उपस्थित थे।

रविवार की दोपहर मेयर सुनील उनियाल गामा की माता की तेरहवीं से लौटते हुए सीएम अचानक शहर में चल रहे कार्यों की असलियत परखने लगे। और काफिला दूसरी तरफ मुड़वा लिया। स्थानीय जनता से भी निर्माण कार्यों का फीडबैक लिया। जनता ने निर्माण कार्यों व असुविधा को लेकर सीएम को विस्तार से बताया।

पूर्व में, स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर जनता व विभिन्न राजनीतिक दलों ने काफी नाराजगी भी जताई। सड़कों के खुदे होने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें, pls clik

पूर्व सीएम हरीश रावत एम्स से डिस्चार्ज, जताया आभार

उत्त्तराखण्ड के फ्रीडम फाइटर के चित्र पंचायत भवन में लगेंगे, नरेंद्र नेगी का सम्मान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *