देहरादून जनपद (चकराता कालसी को छोड़कर), सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद, नैनीताल नगर पालिका और नगर निगम हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए, इसमें स्कूल बंद रहेंगे।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सचिवालय में शुक्रवार शाम को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण को कमिंशनरी संबंधी निर्णय को स्थगितकर दिया गया। साथ ही देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा देहरादून जनपद (चकराता कालसी को छोड़कर), सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद, नैनीताल नगर पालिका और नगर निगम हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए, इसमें स्कूल बंद रहेंगे।
सचिवालय में शुक्रवार शाम को आयोजित राज्य कैबिनेट की बैठक में त्रिवेंद्र सरकार द्वारा गैरसैंण को कमिंशनरी संबंधी निर्णय को स्थगितकर दिया गया। साथ ही देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा देहरादून जनपद (चकराता कालसी को छोड़कर), सम्पूर्ण हरिद्वार जनपद, नैनीताल नगर पालिका और नगर निगम हल्द्वानी में 30 अप्रैल तक कक्ष 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद किये गए, इसमें स्कूल बंद रहेंगे।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
गेहूं की खरीद में 1975 एमएसपी और 20 रुपए बोनस देने का फैसला। 241 क्रय केंद्र पर 4 खरीद एजेंसियां, 2.4लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गय।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी पैदा होने पर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना की शुरुआत करने का फैसला।
2 लड़कियों होने तक महालक्ष्मी किट का लाभ दिया जाएगा। बादाम, छुआरे जैसे ड्राईफ्रूट, कंबल, कपड़े, साबुन, पावडर, तेल, पोषाहार, जैसा सारा सामान प्रति किट पर दिया जाएगा। जुड़वा होने पर एक साथ दो किट दी जाएंगी
कोविड काल के कारण प्रिक्योरमेंट पॉलिसी में दिए गए रिलेक्सेशन आगे छह महीने के लिए विस्तारित किया गया। उपकरण खरीद के नियमों, स्वास्थ्य संबंधी खरीद, एकल स्रोत से बिना टेंडरिंग जैसे रेल्क्स जारी रहेंगे।
कैबिनेट के अहम फैसले-एक नजर में
गैरसैंण में कमिश्नरी बनाने का निर्णय स्थगित
कोविड-19 के दृष्टिगत देहरादून नगर निगम में रात्रि कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक
चकराता, कालसी को छोङकर देहरादून जनपद, नैनीताल, हल्द्वानी नगर निगम व हरिद्वार जनपद में 30 अप्रैल तक स्कूल बंद
मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में बेटी के जन्म पर महालक्ष्मी किट दी जाएगी।
5 – कोविड 19 के चलते कुम्भ में होने वाली खरीद के लिए प्रोक्यूमेंट रूल में छूट की सीमा 6 माह ओर बढ़ाई गयी।
6 – ग्राम पंचायतों में भवन निर्माण या जीर्णोद्धार का होगा काम, हर ग्राम पंचायत में बनेगा पंचायत भवन , 3 साल में हर ग्राम पंचायत में बनेगा भवन, 25 प्रतिशत धन पंचायतों के स्त्रोत से वहन होगा, 2338 ग्राम पंचायतों में भवन बनेगा।
[
7 – राज्य में प्लास्टिक पार्क बनेगा, केंद्र और राज्य मिकलर बनाएगा पार्क, 40 हेक्टयर पर बनेगा प्लास्टिक पार्क, जमीन हस्तांरण में स्टाम्प शुल्क नही लिया जाएगा,
सितारगंज में बनेगा प्लास्टिक पार्क, उधोग विभाग से सिडकुल को जमीन ट्रासंफर होगी।
यह खबरें भी क्लिक करिये
कोरोना-पांच की मौत, FRI में लॉकडौन, 748 संक्रमित
कई जजों के तबादले pls chk
उत्त्तराखण्ड के कई जजों के तबादला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245