देखें, पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले
थाना झनकइया क्षेत्र से बरामद किए अवैध लाइटर
अविकल उत्तराखंड
रुद्रपुर। थाना झनकईया पुलिस ने नेपाल सीमा से लगे ग्राम मेलाघाट में निर्माणाधीन मकान के एक कमरे से 10 पेटी नेपाली लाइटर बरामद है। 10 पेटियो के अंदर कुल 10 हजार लाइटर बरामद कर आवश्यक कार्यवाही कस्टम विभाग खटीमा को सुपुर्द किया गया हैं।
बरामद माल
दस पेटियों में कुल 10 हजार लाइटर।
मूल्य क़रीब 1 लाख रुपये।


