सहस्त्रताल में नौ की मौत,13 ट्रैकर्स को सकुशल निकाला

देखें, मृतकों के नाम

सहस्त्रधारा हेलीपैड पर SDRF की टीम ट्रैकर्स को लेकर आयी

देखें वीडियो

गुरुवार को भी चलेगा रेस्क्यू अभियान, मौसम की खराबी के कारण रोका बचाव अभियान

अविकल थपलियाल

उत्तरकाशी/देहरादून। सहस्त्रताल में खराब मौसम की वजह से नौ की मौत हो गयी। जबकि13 ट्रैकर्स को सकुशल निकाला। बचाव टीम ने पांच शव निकाल लिए हैं। शेष चार शव को एसडीआरएफ की टीम गुरुवार को निकालेगी।

बचाव दल ने उच्च हिमालयी इलाके में फंसे 13 ट्रेकर्स को सकुशल निकाल लिया गया। इनमें पांच सदस्य को दून हेलीपैड पर लाया गया है। शेष को भी दून लाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह SDRF टीम ने 6 ट्रैकरों को सकुशल रेस्क्यू कर नटीन गांव, तहसील-भटवाड़ी, उत्तरकाशी पहुँचा दिया था।

सहस्त्रधारा हेलीपैड में मौजूद सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि 22 सदस्यों में नौ की मौत हो चुकी है। जबकि कई बीमार हो गए।

गौरतलब है कि उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी इलाके में 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल खराब मौसम में फंस गया था। इनमें चार की मौत हो गयी थी।

वायु सेना और एसडीआरएफ तथा अन्य संगठनों के द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सुरक्षित निकाले गए ट्रैकर्स की सूची

ट्रैकर्स जिन्हें रेस्क्यू कर देहरादून भेजा गया है –

  1. सौम्या कनाले
  2. स्मृति डोलस
  3. शीना लक्ष्मी
  4. एस शिवा ज्योति
  5. अनिल जमतीगे अरुणाचल भट्ट
  6. भारत बोम्मना गौडर
  7. मधु किरण रेड्डी
  8. जयप्रकाश बी एस

रेस्क्यू किये गए ट्रैकर्स जो अभी नटीण-भटवाड़ी में रुके हैं-

  1. एस सुधाकर
  2. विनय एम के
  3. विवेक श्रीधर

सिल्ला गांव के रास्ते वापस लौट रहे ट्रैकर्स-

  1. नवीन ए
  2. रितिका जिंदल

ट्रैकर्स जिनके शव नटीन हेलीपैड पर लाये गए हैं-

  1. सिंधु वाकेलाम
  2. आशा सुधाकर
  3. सुजाता मुंगुरवाडी
  4. विनायक मुंगुरवाडी
  5. चित्रा प्रणीत

गुरुवार को भी चलेगा रेस्क्यू अभियान, मौसम की खराबी के कारण रोका बचाव अभियान

सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर मौसम खराब होने के कारण फंसे 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के रेस्क्यू हेतु संचालित अभियान पर अपडेट :

रेस्क्यू कार्य विवरण-

1-कुल 11 ट्रैकर्स वायु सेना के हैलीकॉप्टर द्वारा नटीण हैलीपैड में लाये गये जिसमें 02 सिविल हैलीकॉप्टर के माध्यम से 08 ट्रैकर्स को सहस्त्रधारा देहरादून छोड़ा गया है। 03 ट्रैकर्स अभी नटीण में हैं, जिन्हे जिला मुख्यालय लाया जा रहा है।
2- 02 ट्रैकर्स ट्रैक कर सिल्ला गांव पहुँच गये हैं। जिन्हें बचाव दल एवं एम्बुलेंस से भटवाड़ी होते हुए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया जा रहा है। दोनों सामान्य है।
3-सेना के चीता हेलीकॉप्टर के माध्यम से 05 शवों को नटीण हैलीपैड लाया गया। इन शवों को जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी लाया जा रहा है। जहां पर पचनामा आदि कार्यवाही की जायेगी।
4- खोज एवं बचाव अभियान हेतु आज प्रातः घटना स्थल के लिए रवाना किये गये वन विभाग के 10 सदस्य, 02 राजस्व उपनिरिक्षक व 02 होमगार्ड सहित ग्राम सिल्ला के कुछ लोग ट्रैक मार्ग में हैं।
5- प्रातः उत्तरकाशी से एसडीआरएफ के 06 जवानों को टिहरी जिले के पिनस्वाड ग्राम से घटना स्थल पर पहुँचने हेतु रवाना किया गया है। बूढा़केदार-पिनस्वाड ग्राम टिहरी से घटना स्थल पर ट्रैकिंग मार्ग की दूरी लगभग 7 किमी कम है।
6- घनसाली से वन विभाग के 03 एवं 01 स्थानीय निवासी घटना स्थल हेतु रवाना हुये हैं।


7- जौलीग्रांट से एसडीआरएफ उच्च हिमालयन रेस्क्यू टीम को आज प्रातः 02 प्राईवेट हेलीकॉप्टर के माध्यम से क्षेत्र की रेकी व राहत बचाव कार्यों हेतु भेजा गया था। जिनके द्वारा दिन भर हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग किया गया।
8-रेस्क्यू अभियान के लिए बैकअप के तौर पर नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के कुल 05 पर्वतारोही दल लाटा गांव में तैनात किए गए है।
9- इस अभियान में सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के मातली एवं नटीण हेलीपैड को बेस बनाकर रेस्क्यू कार्य सम्पादित किया गया तथा 02 सिविल हैलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किए गए ट्रैकर्स को नटीण से सहस्त्रधारा देहरादून भेजा गया। जबकि सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी कार्रवाई के लिए तैयार रखा गया है।
10- हेली सेवाओं के संचालन में हेतु मातली हैलीपैड में आईटीबीपी एवं हर्षिल में सेना का सहयोग लिया गया।
11-आईटीबीपी मातली से भी एक डॉक्टर एवं सीओ, के नेतृत्व में 14 जवान घटना स्थल हेतु प्रातः को रवाना किए गए हैं।
12- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भटवाड़ी को रेस्क्यू अभियान के बेस अस्पताल के रूप में एक्टिव करने के साथ ही लाटा गॉंव में भी चिकित्सक टीम तैनात की गई थी।


13-जिला मुख्यालय पर जोशियाडा हेलीपैड को एक्टिव कर अग्निशमन टीम की तैनाती की गयी है।
14-मातली हैलीपैड त्वरित कार्यवाही दल एनडीआरएफ की तैनाती की गयी है।
15-नटीण हैलीपैड पर समन्वय हेतु खण्ड विकास अधिकारी व नायब तहसीलदार तैनात किए गए हैं।
16-मौसम खराब होने के कारण आज हेली रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है कल प्रातः पुनः हेली रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा।
17- जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास, उप जिलाधिकारी भटवाडी बुजेश कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी केके जोशी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी तड़के से ही आपातकालीन परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहते हुये रेस्क्यू कार्य के निर्देशन, निगरानी, समन्वय में जुटे रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *