“कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” में 110 प्रविष्टियां

उत्तराखण्ड के पर्यटन और संस्कृति को मिलेगा डिजिटल बढ़ावा

उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन और बारहमासी पर्यटन स्थल के रूप में प्रमोट करने की पहल

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा आयोजित “कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता 2025” में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 110 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनमें 56 रील्स और 54 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन 23 मार्च से 23 मई 2025 तक किया गया। इसका उद्देश्य उत्तराखण्ड की संस्कृति, पर्यटन, खानपान, तीर्थाटन और वैलनेस को प्रमोट करना है।
प्रधानमंत्री ने 6 मार्च 2025 को उत्तराखण्ड में शीतकालीन प्रवास के दौरान कंटेंट क्रिएशन पर विशेष जोर दिया था, जिसके क्रम में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में कंटेंट क्रिएटर्स ने खासा उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता की आठ श्रेणियों में एक मिनट की रील और पांच मिनट तक की शॉर्ट फिल्मों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थीं। विषयों में पारंपरिक खानपान, होमस्टे, बारहमासी पर्यटन, कम प्रसिद्ध तीर्थस्थल, आयुष एवं वेलनेस, अनछुए पर्यटन स्थल, साहसिक पर्यटन और वेडिंग डेस्टिनेशन शामिल रहे।

प्रतियोगिता के विजेताओं के चयन के लिए सूचना विभाग के महानिदेशक की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल गठित किया गया है, जिसमें एफटीआईआई और पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है। निर्णायक मंडल की बैठक 26 जून 2025 को आयोजित होगी। प्रत्येक श्रेणी में दो-दो पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनकी राशि 5-5 लाख रुपये निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *