IQ Service & Solution Pvt. Ltd कम्पनी के अकाउण्ट में लगभग 5 करोड़ का लेनदेन
दिल्ली सिविल सर्विस डिफेन्स में कार्यरत गैंग के सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार
अविकल उत्तराखंड/देहरादून। क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग से लाभ कमाने का लालच देकर दिव्यांग के साथ 13,11,900/- रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चौथे सदस्य को संगम विहार नार्थ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। जांच में यह भी प्रकाश में आया कि साइबर ठगी में लिप्त IQ Service & Solution Pvt. Ltd कम्पनी के अकाउण्ट में लगभग 5 करोड़ रुपये की लेन देन हुई । इसके अलावा एक बैंक खाते में 7 लाख रुपयों को भी फ्रीज किया गया। पूर्व में भी दो आरोपियों को जयपुर राजस्थान से पकड़ा गया है । आज तीसरे सदस्य ने खुद ही साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून में सरेंडर कर दिया है । अब तक इस मामले में कुल 4 अभियुक्तों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई ।
गौरतलब है कि इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ । मूकबधिर शिकायतकर्ता विक्रम कुमार पडाला के साथ साइबर ठगों ने स्वंय को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाइक व सब्सक्राइब करने का टास्क देकर ऑनलाइन कुल 13,11,900/- रुपये की धोखाधड़ी की। शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 08/23 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।
जांच में शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि को जिन खातों मे आहरित किया गया था । उन खातों की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली, जयपुर राजस्थान में स्थानान्तरित हुयी। जिसके आधार पर टीम को दिल्ली भेजा गया । और साइबर ठग गिरोह सदस्य को संगम विहार नार्थ दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- मोहम्मद इकबाल पुत्र गुलाम नवी निवासी खसरा नं0 38/24, II फ्लोर, गली नं0 06, ग्राम झारोदा माजरा, संगम विहार थाना बुरारी नार्थ दिल्ली, दिल्ली । उम्र 37 वर्ष
बरामदगी
1- 07 डेबिट व क्रेडिट कार्ड
2- 01 मोबाइल फोन मय 02 सिम कार्ड
3- 01 आधार कार्ड, 01 मतदाता पहचान पत्र, 01 ड्राइविंग लाइसेंस, 01 सिविल डिफेंस कार्प. दिल्ली का पहचान पत्र
पुलिस टीम
1- निरीक्षक विकास भारद्वाज
2- उ0नि0 राजीव सेमवाल
3- कानि0 शादाब अली
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245