अभियुक्तों के कब्जे से 8 लाख की नगदी बरामद
पुराना कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
अविकल उत्तराखण्ड
हरिद्वार। स्थानीय पुलिस ने 36 घंटे में चोरी की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को 8 लाख की नगदी के साथ पकड़ लिया। 16 अगस्त की रात उपकारागार रूड़की के सामने स्थित टयूबवेल पाइप की होल सेल व रिटेल (हार्डवेयर) की दुकान से अज्ञात चोरों ने पच्चीस लाख की चोरी की। पुलिस ने सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए दुकान में पूर्व में काम कर चुके कर्मचारी सहित 2 अभियुक्तों को दबोचते हुए ₹ 8 लाख की रकम बरामद की।
दुकान स्वामी नवीन गोयल (पुत्र श्री हितेश कुमार गोयल निवासी 130 A, नेहरु नगर ) की तहरीर पर कोतवाली गंगनहर में 17 अगस्त को मु0अ0सं0- 483/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया था। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज, सैकड़ो की संख्या में लोगों से पूछताछ एवं अन्य सभी सूचनाओं को संकलित कर विश्लेषण किया गया जिससे पुलिस टीम को काफी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
मिले साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू व इंतजार उर्फ काला को चोरी के 8 लाख रूपये के साथ इब्राहिमपुर गांव के नजदीक से दबोचा। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अभियुक्त इंजमाम उल हक ने उक्त हार्डवेयर स्टोर में 2 महीने नौकरी की थी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में स्थानीय पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती।
नाम पता अभियुक्तगण
1- इंजमाम उल हक उर्फ इद्दू पुत्र निसाद निवासी पिलखन वाली मस्जिद के पास रामपुर गंगनहर
2- इंतजार उर्फ काला पुत्र तौफिक उर्फ फिका नि0 रामपुर गंगनहर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
1- 4,00,000/- रूपये अभि0 इंजमाम
2- 4,00,000/- रूपये अभि0 इंतजार उर्फ काला
पुलिस टीम
1- SHO मनीष उपाध्याय
2- SSI प्रदीप तोमर
3- SI अनिल बिष्ट
4- SI सुभाष चन्द्र
5- SI विक्रम बिष्ट
6- HC अमित शर्मा
7- HC युनूस बेग
8- C विनोद डोभाल
9- C लाल सिंह
10- C रणवीर सिंह
11- C अजय दत्त
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245