देखें, नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की तस्वीर हुई साफ
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन के नामांकन पत्र की जांच के अंतिम दिन नगर प्रमुख के 2 नामांकन, अध्यक्ष के 32 नामांकन तथा सभासद / सदस्य के 168 नामांकन जांच में निरस्त हुए।
32 में से 20 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के तथा 12 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के जांच में निरस्त हुए।
168 में से सभासद नगर निगम के 58, सदस्य नगर पालिका परिषद के 53, सदस्य नगर पंचायत के 57 नामांकन जांच में निरस्त हुए।
निकाय चुनाव में मतदान 23 जनवरी को होगा।
01_01_2024_1 01_01_2024_3 01_01_2024-1Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245