बिना लाइसेंस के कर रहे थे पशु कटान
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुलिस ने अवैध पशु कटान में तीन अभियुक्त गिरफ्तार किये। थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम खुशहालपुर में साजिद पुत्र सादिक की दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पशुओं का कटान कर मांस का विक्रय करने पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। मौके से पुलिस टीम ने 304 किलोग्राम मांस बरामद किया। दुकान स्वामी साजिद पुत्र सद्दीक को फरार हो गया। चारों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। कब्जे में लिये गये कुल 304 कि०ग्रा० अवैध मांस को गढ्ढा खोदकर दबाया गया है। गौकशी, अवैध पशु कटान,बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे सभी अपराधी जाएंगे सलाखों के पीछे,होगी कड़ी कार्यवाही : अजय सिंह, एसएसपी।
गिरफ्तार अभियुक्त
- दिलशाद पुत्र जिंदा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 40 वर्ष
- साजिद पुत्र हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष
- कुर्बान पुत्र फैयाज निवासी ग्राम संसारपुर थाना बेहट, जनपद सहारनपुर, उम्र 40 वर्ष
वांछित अभियुक्त
- साजिद पुत्र सद्दीक नि0 – ग्राम खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245