प्रवासियों और ग्रामीणों की एकजुटता से सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय भव्य उद्घाटन समारोह
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी गढ़वाल, ग्राम थापली (कफोलस्यूं)। ग्राम देवता भैरवनाथ जी के नवनिर्मित मंदिर का उद्घाटन समारोह 31 मई से 4 जून 2025 तक श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। मां ज्वालपा देवी की कृपा और ग्रामवासियों की एकजुटता से बना यह मंदिर लगभग 50 फीट ऊंचा है, जो दूर-दूर से दिखाई देता है। रात में इसकी बिजली सज्जा से यह दृश्य अत्यंत दिव्य प्रतीत होता है।
इस मंदिर निर्माण ने 150 वर्ष पहले गांव से पलायन कर चुके प्रवासी परिवारों को भी फिर से जोड़ा। महज 9 महीनों में यह मंदिर ग्रामवासियों और प्रवासियों की सहभागिता से तैयार हुआ। मंदिर दो मंजिला है, जिसके शीर्ष पर 26 फीट का शिखर, कलश और केसरी पताका है। प्राचीन भैरवनाथ जी की प्रतिमा यथावत स्थापित है, वहीं मां ज्वालपा और भैरवनाथ जी की नवीन प्रतिमाओं की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई।

पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन की शुरुआत 31 मई को चौबट्टा पूजन से हुई। 2 जून को महिलाओं की भव्य कलश यात्रा, गस गाड़ना, ध्वज स्थापना और अखंड ज्योत स्थापना की गई। 3 जून को मूर्ति पूजन व जागरण और 4 जून को डोली यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा, कलशारोहण और भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ग्राम थापली विकास समिति द्वारा टेंट, भोजन, आवास, शौचालय और पार्किंग जैसी सभी व्यवस्थाएं सुनियोजित ढंग से की गईं। इस आयोजन से गांव में विकास की नई ऊर्जा आई है और भविष्य में ऐसे आयोजनों को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया गया है।

सम्पूर्ण आयोजन समिति/कार्यकारिणी में प्रमुख रूप से शामिल सदस्यगण: मंजुल थपलियाल, सुधीर थपलियाल, अजीत थपलियाल, प्रदीप मिश्रा, बिमल थपलियाल, कमल थपलियाल, श्रीधर प्रसाद नैथानी, भूवन थपलियाल, अतुल थपलियाल, जे.पी. थपलियाल, एस.पी. थपलियाल, कुलदीप थपलियाल, किरण रावत, विश्वनाथ थपलियाल, हेमंत थपलियाल, सुशील मिश्रा, शिब्बू थपलियाल, राजेन्द्र सुंदरियाल, कुसुम नैथानी, राकेश बहुगुणा, अनिल जुगरान, धर्मेंद्र रावत, नरेश मिश्रा, रचना मिश्रा, सुनिता रावत, अनिता रावत, अनुज थपलियाल, रितु रावत, सीमा रावत, दुर्गेश नैथानी, संदीप थपलियाल, लोका मिश्रा, चिंटू रावत, अज्जू रावत, हिमांशु थपलियाल, महेंद्र रावत, गणेश जुयाल और गणेश मिश्रा।

