ग्राफिक एरा के 7 छात्रों को 32.88 लाख का प्लेसमेंट ऑफर

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अमेरिकन कंपनी वीज़ा ने ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राओं का 32.88 लाख रुपए के पैकेज पर चयन कर लिया है। प्लेसमेंट के लिए चयनित सभी छात्र-छात्राएं ग्राफिक एरा से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।
वीज़ा ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के कई दौर के बाद सात छात्र-छात्राओं का चयन किया है। इन सभी छात्र-छात्राओं को 32.88 लख रुपए के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट का ऑफर दिया गया है।

इसमें चार छात्र-छात्राएं ग्राफिक‌ एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, एक छात्र ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून केंपस और दो छात्र ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल केंपस से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। डिग्री मिलने से पहले ही प्रख्यात कंपनी में ऑफर मिलने से छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे हैं।

प्लेसमेंट का ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं में देहरादून के प्रियांशु द्विवेदी, श्रीनगर गढ़वाल की साक्षी लिंगवाल, कुंडा, उत्तर प्रदेश की आकांक्षा मौर्य, प्रयागराज की आस्था दुबे, देहरादून के इक्शित ध्यानी, हल्द्वानी के करण मटियाली और भीमताल के मयंक जोशी शामिल हैं।

शानदार प्लेसमेंट पाने वाले छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों के साथ ही ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला, शिक्षक- शिक्षिकाओं व प्लेसमेंट सेल के सहयोग को दिया है।
ग्राफिक एरा में इस वर्ष 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के ऑफर मिल चुके हैं।

ऑफर देने वाली कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, अमेजॉन, पेपाल, अट्लासियन, सेमसंग, जेपी मोर्गन, बीएनवाय मेलन, गोल्डमैन सैश, इंफोसिस, एचएसबीसी, जसपे, नेशनल आस्ट्रेलिया बैंक, नैस्डैक व वोल्टास जैसी विश्व प्रख्यात कंपनियां शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *