दयालबाग में 79वां स्वतंत्रता दिवस उल्लास और देशभक्ति के रंग में

आगरा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दयालबाग में सुबह से ही उल्लास और जोश का माहौल रहा। संत सुपरमैन योजना के बच्चों ने खेतों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से देशभक्ति का रंग घोला। खेतों के कार्य के बाद परम पूजनीय हुजूर प्रो. प्रेम सरन सतसंगी साहब और परम आदरणीय रानी साहिबा जी के भण्डारा ग्राउंड आगमन पर S.F.G. और R.A.F. वालंटियरों ने संयुक्त रूप से गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलका भारत प्रेम
भण्डारा ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में राधा स्वामी सतसंग सभा के अध्यक्ष गुर सरूप सूद (भूतपूर्व IAS) ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद पी.वी. और R.E.I. के छात्र-छात्राओं ने दयालबाग झंडा गान प्रस्तुत किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य, एक्शन सॉन्ग, संस्कृत भजन और रोलर स्केट्स पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रेम विद्यालय गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने “नवचेतन भारत की झलकियाँ” शीर्षक से प्रेरणादायक प्रस्तुति दी, जबकि संत सुपरमैन योजना के बच्चों ने अपनी विशेष प्रस्तुति से मन मोह लिया। R.A.F. की महिला प्रतिभागियों ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया। नर्सरी-कम-प्ले सेंटर और संत सुपरमैन योजना के बच्चों को प्रसाद वितरित हुआ। समारोह का सीधा प्रसारण 500 से अधिक देश-विदेश की शाखाओं में हुआ, जिसमें लाखों सतसंगी ऑनलाइन और ऑफलाइन जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *