शिक्षक दिवस पर वयोवृद्ध शिक्षकों का सम्मान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुओं के प्रति आदर और श्रद्धाभाव व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने अपने महाविद्यालय जीवन के गुरु, गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. आई.पी. सक्सेना को उनके निवास तपोवन एंक्लेव जाकर सम्मानित किया। धस्माना ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर व उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर धस्माना ने डीएवी महाविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. एच.डी. तायल और डॉ. सत्य नारायण सचान को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 96 वर्ष की आयु में भी डॉ. इंदु प्रकाश सक्सेना जिस प्रकार शिक्षण और शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय हैं, वह अद्भुत और प्रेरणादायक है। धस्माना ने बताया कि आज भी डॉ. सक्सेना नियमित रूप से एनडब्ल्यूटी महाविद्यालय जाकर शिक्षण कार्यों की निगरानी व मार्गदर्शन करते हैं और एक विज्ञान पत्रिका का संपादन भी कर रहे हैं।
धस्माना ने इसे अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत डीएवी महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष बनने से हुई थी, उस समय डॉ. सक्सेना प्राचार्य थे।
इस अवसर पर डॉ. राहुल सक्सेना, मोनिका सक्सेना, डॉ. एस.एन. सचान, डॉ. एच.डी. तायल, आनंद सिंह पुंडीर और अनुज दत्त शर्मा उपस्थित रहे।

