भजन संध्या में थिरके श्रद्धालु,
सम्मान भी किया
जगमोहन डांगी/अविकल उत्तराखण्ड
पौड़ी। जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लॉक अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के मुंडनेश्वर में दो दिवसीय पारंपरिक खैरालिंग कौथिग मेला शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ विगत वर्षों की भांति भारी संख्या में प्रवासी ग्रामीण भी शामिल हुए।
शनिवार को मुंडनेश्वर मंदिर में आयोजित भजन संध्या में इस वर्ष मंदिर समिति द्वारा स्थानीय उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान किया गया। न्यायरघाटी म्यूजिकल ग्रुप की सांस्कृतिक टीम में लोकगायक मनीष पंवार, सुरजीत पंवार, दीपक चौहान, रेन डोभाल, आदर्श कुमार और अजय दिनकर ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु झूमते नजर आए। संगीत संयोजन दीपक चौहान, विजेंद्र रावत और संतोष मंद्रवाल ने किया। भक्तों की भारी भीड़ के कारण समिति को व्यवस्थाएं संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस अवसर पर विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के उन छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। फल्दा गांव निवासी अभिषेक पटवाल को दिल्ली से केदारनाथ और वापस दिल्ली तक की पदयात्रा के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंदिर को सुंदर पुष्पों से सजाने वाले राजेंद्र सिंह रावत, विनोद सिंह नेगी और महिपाल सिंह को भी सम्मान प्रदान किया गया।
मुख्य वक्ता गणेश खुगशाल गणी ने खैरालिंग कौथिग के इतिहास और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और नई पीढ़ी से इस परंपरा को शांति व श्रद्धा के साथ आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने मंदिर समिति को व्यवस्थाओं को लेकर कई सुझाव भी दिए।

इससे पूर्व शुक्रवार को थैर और भेटी गांव से मंदिर में ध्वजा और निसाण चढ़ाए गए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, क्षेत्र पंचायत सदस्य सविता राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम डबराल, योगंबर सिंह नेगी डब्बू, मंदिर समिति अध्यक्ष अनिल नेगी, सचिव विवेक नेगी, कोषाध्यक्ष नरेश उनियाल, संरक्षक त्रिभुवन उनियाल, उपाध्यक्ष जसपाल नेगी, समिति सदस्य दिनेश असवाल, दिनेश चंदोला, पुजारी विनोद भारद्वाज और मुकेश भारद्वाज सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

