धस्माना के जन्मदिन पर विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित

सैकड़ों लोगों की हुई जांच, जरूरतमंदों को मिले चश्मे और हियरिंग ऐड

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना के जन्मदिन पर कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने जीएमएस रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। इस अवसर पर साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें 55 मरीजों को नजर के चश्मे और कई मरीजों को हियरिंग ऐड मुफ्त में उपलब्ध कराए गए।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत देहरादून की नव निर्वाचित अध्यक्ष सुखविंदर कौर ने कहा कि धस्माना ने अपना जीवन जनता की सेवा को समर्पित किया है। वे गरीबों के मसीहा, बेहतरीन संगठनकर्ता और जुझारू नेता हैं, जिनकी बात का सम्मान शासन-प्रशासन तक करता है। उन्होंने धस्माना की लंबी उम्र और मजबूत संगठन की कामना की।

अपने संबोधन में सूर्यकांत धस्माना ने श्रम प्रकोष्ठ और संयोजक दिनेश कौशल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदेश की स्थिति बेहद चिंताजनक है। अधिकांश जिला अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं और राजधानी देहरादून के दून अस्पताल व जिला अस्पताल में भी मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देती रही है और आगामी चुनाव में भी इन्हीं मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएगी।

शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष शर्मा, पूर्व बार काउंसिल अध्यक्ष रजिया बेग, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, वरिष्ठ अधिवक्ता के.के. गोयल, पार्षद संगीता गुप्ता, मुकीम अहमद, जाहिद अंसारी, अभिषेक तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इसे संक्षिप्त समाचार शैली में भी एक छोटा संस्करण तैयार कर दूँ, ताकि वेबसाइट/अखबार में आसानी से लगाया जा सके?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *