अविकल उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर। पुलभट्टा पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने 1 किलो से अधिक अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है। चेकिंग के दौरान नदेली रोड, पुलिया बरी कट के पास दानिश खान, निवासी जिला पीलीभीत (उ.प्र.) को रोका गया। तलाशी में उसके पास से अफीम मिली। उसके विरुद्ध थाना पुलभट्टा में NDPS एक्ट की धाराओं 8/18/60 में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में उसने अफीम आजम खान, निवासी टांडा, पीलीभीत से लाने की बात कबूली है। टीम में निरीक्षक राजेश पाण्डेय, थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी, पंकज कुमार सहित कांस्टेबल शामिल रहे। पुलिस ने मोटरसाइकिल व मोबाइल भी बरामद किया है।

