पौड़ी जिले के दुगड्डा ब्लाक में हाथियों का कोहराम
अविकल उत्तराखण्ड
कोटद्वार। हाथियों के झुंड के हमले से बचने के लिए पहाड़ी से गिरकर शिक्षक व शिक्षिका घायल हो गए। घटना जिले के दुगड्डा ब्लाक की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को दुगड्डा ब्लाक स्थित उच्चतर प्राथमिक स्कूल मुंडला का स्टाफ वापस घर लौट रहा था।
इसी बीच,जंगल में हाथियों का झुंड शिक्षकों के पीछे दौड़ पड़ा। बचने का कोई रास्ता न देख शिक्षकों ने रोड से नीचे पहाड़ी ढलान पर कूद कर जान बचाई।
शोरगुल होने पर वन विभाग की मोबाइल टीम ने पटाखे फोड़कर भगाया। ग्रामीणों ने भी मौके पर हाथियों को भगाने में मदद की।
इस भागदौड़ में शिक्षक सुनील बिष्ट व शिक्षिका तनुजा रावत घायल हो गए। शिक्षिका तनुज रावत के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है जबकि सुनील बिष्ट एम्स ऋषिकेश में इलाज कराने पहुंचे।
इस रूट पर हाथियों की बढ़ती चहलकदमी से स्कूल जाने वाले स्टाफ और ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। पूर्व में भी हाथी कई लोगों पर अटैक कर चुके हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245