ग्राफिक एरा की एचीवर्स मीट काम वो करें जिसे एन्जाय करें- डा. कमल घनशाला

मेधावी बच्चों को निशुल्क शिक्षा के लिए स्कालरशिप परिक्षा का एलान

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने कहा कि जीवन में वह काम करना चाहिए जिसे एन्जाय कर सकें। इससे सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

आज ग्राफिक एरा कन्वेन्शन सेण्टर में प्रेसिडेंशियल इंटरेक्शन को डा. कमल घनशाला सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सपनों पे विश्वास रखना बहुत जरूरी है। और खुद को उनके प्रति समर्पित करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के सपनों को पूर्ण करने में ग्राफिक एरा भी शामिल है। शिक्षा के क्षेत्र में पैसा किसी भी छात्र-छात्राओं के सपनों के बीच बाधा ना बन सके इसके लिए ग्राफिक एरा जल्द ही मेधावी लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के लिए स्कालरशिप परिक्षा का आयोजन करेगा। जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं को 100 प्रतिशत तक ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती अधुनिकता हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ाती जा रही है। ऐसे में छात्र-छात्राएं भविष्य को लेकर असुरक्षा महसूस करते हैं। इसको कम करने के लिए हमें ज्यादा प्रोफेशनल तरीके अपनाने होंगे।

डा. कमल घनशाला ने कहा कि कोरोना काल में हुए जान-माल के नुकसान को ध्यान में रखते हुए अधुनिक तकनीकों वाले ग्राफिक एरा अस्पताल का निर्माण किया गया है। 800 बिस्तर वाले इस अस्पताल में हर बैड पर आक्सिजन सुविधा उपलब्ध है। उत्तराखण्ड में साथ ही आस-पास के प्रदेश भी इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगो की सुविधा के लिए ग्राफिक एरा जल्द ही घण्टाघर से ग्राफिक एरा अस्पताल तक की निशुल्क बस सेवा शुरू करेगा। डा. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ के प्रति सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए स्वास्थ का अच्छा होना अति आवश्यक है। ताकी पूरा समय लक्ष्य को पाने में लगे। उन्होंने समय प्रबन्धन को भी महत्वपूर्ण बताया। आज सवेरे डा. कमल घनशाला को उनके जन्म दिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फूलों से लाद दिया। डा. कमल घनशाला को शुभकामनाएं देने वालों में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हें-मुन्ने भी शामिल थे। एचीवर्स मीट में एक विशाल केक काटा गया। इस मौके पर मुख्य संरक्षक आर. सी. घनशाला, ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसायटी की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट की वाइस चेयरपर्सन श्रीमती राखी घनशाला, प्रो चांसलर डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. संजय जसोला, पदाधिकारी, 900 से अधिक एचीवर्स, टाॅपर्स और अभिभावक शामिल हुए।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *