अपर मुख्य सचिव ने Career Rasta’ ऐप का विमोचन किया

Career Rasta ऐप युवाओं के करियर में सहायक होगा – जपजीत सिंह

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अपर मुख्य सचिव व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कमिश्नर आनंद बर्धन ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित साइकोमेट्रिक टेस्ट एप्लिकेशन, ‘Career Rasta’, का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए युवाओं को उनकी क्षमता के हिसाब से करियर चुनने में मदद मिलेगी। करियर रास्ता ऐप युवाओं को उनका करियर चुनने में मददगार साबित होगा । ऐप तैयार करने वाली टीम ने बताया कि इस अभिनव एप्लिकेशन का निर्माण और वित्तपोषण Net Stratix Technologies के संस्थापक जपजीत सिंह एक डिजिटल नवप्रवर्तक द्वारा किया गया है। यह ऐप छात्रों को उनके करियर चयन में एक स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

यह ऐप छात्रों के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करता है, जिनमें रुचि, व्यक्तित्व, स्मृति, तकनीकी जागरूकता, सामाजिक जागरूकता आदि शामिल हैं। इस विश्लेषण के आधार पर ऐप छात्रों को उनके लिए उपयुक्त करियर विकल्पों का एक रोडमैप प्रदान करता है, जिससे वे अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकें।

‘Career Rasta’ ऐप का विकास प्रतिष्ठित विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में हुआ है, जिसमें प्रमुख योगदानकर्ता जपजीत सिंह, आईआईटी रुड़की के डॉ. हिमांशु बाना, सौम्या कुकरेती और मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के अवनीत सिंह हैं।

इस अवसर पर अपर सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़ा योगदान हो गया है। Career Rasta ऐप के माध्यम से युवाओं को उनकी क्षमता के अनुसार करियर चुनने में मदद मिलेगी, इस पर मुझे पूरा भरोसा है। इस ऐप को तैयार करने वाली टीम को मेरी शुभकामनाएं।”

ऐप के प्रबंध निदेशक जपजीत सिंह ने कहा ‘Career Rasta’ के माध्यम से, हम छात्रों को उनके करियर चयन में आत्मविश्वास और स्पष्टता प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य कर रहे हैं। यह ऐप युवाओं को उनके अनुकूल करियर विकल्पों का चयन करने में सहायक सिद्ध होगा। हमारा यह प्रयास छात्रों को बेहतर भविष्य और सही करियर पथ पर ले जाने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर नेट स्ट्रैटिक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक हरजीत सिंह, समाज सेवी हरीश जोशी, गुरासीस सिंह और हरनूर सिंह उपस्थित रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *