तीन स्थानों पर ध्वस्तीकरण, सख्ती के निर्देश
अविकल उत्तराखंड
रूड़की। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अनधिकृत कॉलोनियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए आज तीन स्थानों पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया।
यह कार्रवाई संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं संयुक्त सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के निर्देशन में की गई।
प्राधिकरण की टीम ने निम्नलिखित स्थानों पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई की:
1. शेरपुर, रूड़की: अब्दुल कयूम द्वारा लगभग 5 बीघा भूमि पर किए गए अनधिकृत निर्माण को गिराया गया।
2. गंगोत्रीपुरम, शनिदेव मंदिर के पीछे: कमल किशोर द्वारा लगभग 8 बीघा भूमि पर किए गए अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया।
3. गुलमोहर के पीछे, मलकपुर लतीफपुर: शादाब द्वारा लगभग 6 बीघा भूमि पर किए गए अनधिकृत निर्माण को तोड़ा गया।
ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने सभी अनधिकृत निर्माणकर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के कोई भी नया निर्माण न किया जाए।
यह कार्रवाई रूड़की शाखा कार्यालय के अभियंताओं और अन्य अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हुई। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण अनधिकृत कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है ताकि शहर का सुव्यवस्थित विकास सुनिश्चित किया जा सके।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245