दून अस्पताल में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद देर रात हुई ध्वस्तीकरण कार्रवाई

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। दून अस्पताल परिसर में अवैध रूप से निर्मित मजार को प्रशासन ने शनिवार देर रात ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऋषिकेश निवासी पंकज गुप्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर विस्तृत जांच के बाद की गई। जांच में मजार को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया पाया गया था।

जांच के दौरान न तो राजस्व अभिलेखों में इस मजार का कोई रिकॉर्ड मिला, न ही ध्वस्तीकरण के दौरान कोई धार्मिक अवशेष बरामद हुए। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, दून अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान अस्पताल मार्ग को सील कर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

मजार को लेकर देहरादूनवासियों के बीच लंबे समय से चर्चा थी। यहां बैठने वाले खादिम अस्पताल आने वाले मरीजों को इबादत करवाने के नाम पर भ्रमित करते थे। इससे अस्पताल प्रशासन भी असुविधा महसूस कर रहा था। अस्पताल प्रशासन ने पूर्व में भी शासन से अवैध संरचना को हटाने की मांग की थी।

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसपी सिटी प्रमोद सिंह समेत नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने देर रात बिना किसी अवरोध के मजार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare