इंतजार की घड़ियां खत्म- निरीक्षण टीम ने केंद्रीय विद्यालय स्थल का दौरा किया
अविकल उत्तराखंड
कोटद्वार। केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन की प्रधानाचार्य अक्षिता चौधरी के नेतृत्व में गठित निरीक्षण टीम ने प्रस्तावित विद्यालय परिसर का दौरा किया। टीम ने बिजली, पानी, साफ-सफाई और कक्षाओं की स्थिति की समीक्षा कर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि आगामी सप्ताह से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर द्वारा केंद्रीय विद्यालय को संचालन हेतु भूमि से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। यह क्षण क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और उत्साहजनक रहा।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्यालय संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं।
निरीक्षण टीम ने उपजिलाधिकारी साक्षी उपाध्याय से मुलाकात कर प्रशासनिक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी कराने का आग्रह किया। साथ ही जल संस्थान और विद्युत विभाग को विद्यालय हेतु नए कनेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
विद्यालय परिसर में दिनभर अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति बनी रही। अनेक लोग बच्चों के साथ प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेने पहुंचे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि विद्यालय की स्थापना को लेकर क्षेत्र में विशेष उत्साह है।
इस अवसर पर अक्षिता चौधरी, रमेश चंद्र शर्मा (प्रभारी, केंद्रीय विद्यालय कोटद्वार), सुबोध ध्यानी (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह विद्यालय आने वाली पीढ़ियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार बनेगा और क्षेत्र के शैक्षिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

