प्रसव के दौरान महिला व शिशु की मौत पर ग्रामीण उतरे थे सड़क पर
अविकल उत्तराखंड
गैरसैंण। गैरसैंण के उप जिला अस्पताल में गर्भवती महिला सुशीला देवी और शिशु की प्रसव के दौरान हुई मौत से उपजे आक्रोश के बाद दो चिकित्सकों की तैनाती कर दी गयी।
बुधवार को हुए आदेश में डॉ रिया सैनी और डॉ सुरभि खेतवाल को गैरसैंण के उप जिला चिकित्सालय में तैनात किया गया।

गौरतलब है कि प्रसव के दौरान हुई मॉन व शिशु की मौत से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील का घेराव कर सरकार से तत्काल कार्रवाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने की मांग की थी।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उन्होंने सबसे पहले सुशीला देवी की मौत की मजिस्ट्रेट जांच कराने की मांग रखी थी।

साथ ही यह भी कहा कि जब तक अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों—सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एनेस्थीसिया और बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं होती, तब तक अस्पताल का औपचारिक उद्घाटन न किया जाए। लोगों ने अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था जल्द बनाने, पुरानी अल्ट्रासाउंड मशीन बदलने और नई मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। आंदोलनकारियों ने यह भी कहा था कि गर्भवती महिलाओं को हायर सेंटर रेफर करने पर उनके साथ एक विशेषज्ञ डॉक्टर अनिवार्य रूप से भेजा जाए।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के इलाज और रेफर की स्थिति में संपूर्ण खर्च सरकार द्वारा वहन करने तथा किसी अप्रिय घटना में मुआवजा राशि तय कर भुगतान करने की भी मांग उठाई गई। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर अमल नहीं हुआ तो आंदोलन को बड़ा रूप दिया जाएगा।

इस आंदोलन के बाद स्वास्थ्य विभाग ने दो महिला चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी।

