पौड़ी बस हादसे के बाद पौड़ी व श्रीनगर में जनता का गुस्सा भड़का

देखें वीडियो- पौड़ी का बाजार बंद में झलका आक्रोश, स्वास्थ्य मंत्री को सुनाई खरी खोटी

बस हादसे से पौड़ी व श्रीनगर निकाय सीट पर भाजपा बैकफुट पर

मृतकों के परिजनों व घायलों को मिली आर्थिक सहायता

अविकल थपलियाल

पौड़ी। रविवार के बस हादसे के बाद जनता की भारी नाराजगी पौड़ी पालिका व श्रीनगर नगर निगम चुनाव में विपरीत असर डाल सकती है।
सोमवार को जिस तरह पौड़ी की जनता सड़कों पर उतरी और फिर श्रीनगर अस्पताल में जिस तरह पीड़ितों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को खरी खोटी सुनाई। उससे साफ लग रहा है कि यह सब भाजपा के लिए भारी खतरे का संकेत है। गौरतलब है कि पौड़ी के प्रदर्शन में भाजपा के बागी उम्मीदवारों व समर्थकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

पौड़ी व श्रीनगर निकाय चुनाव क्षेत्र स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के गृह जिले से जुड़े है। श्रीनगर से तो स्वास्थ्य मंत्री स्वंय विधायक भी हैं। 23 जनवरी को मतदान होना है। और पौड़ी व श्रीनगर में लड़ रहे भाजपा के बागी नेता खुले मंच से मंत्री धन सिंह पर कई प्रकार के आरोप चस्पा कर रहे हैं।

इधर, बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत और घायलों को उचित इलाज नहीं मिलने पर पौड़ी व श्रीनगर की जनता के सब्र का बांध टूट गया।

स्थानीय जनता व व्यापार संघ के साथ मिल कर बाजार बंद कर आक्रोश जताया।
डीएम कार्यालय और कोतवाली का घेराव किया। व्यापार सभा ने सोमवार को बाजार बंद रखा। बाजार बंद पूरी तरह से सफल रहस।

नाराज जनता ने डीएम कार्यालय में धरना देते हुए स्वास्थ्य मंत्री, विधायक व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापार सभा ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती करते हुए व्यवस्थाएं सुधारने की मांग उठाई।

पौड़ी व्यापार सभा ने हेमवती नंदन बहुगुणा मूर्ति स्थल पर बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देकर शोक जताया। इसके बाद आक्रोशित दुकानदार व शहरवासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान एडीएम वार्ता के लिए आए लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने और मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे लेकिन डीएम भी मौके पर नहीं आए। आक्रोशित दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसके बाद आक्रोशित लोगों व दुकानदारों ने कोतवाली पहुंचकर भी धरना दिया। धरने में व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, प्रदीप असवाल, धमेंद्र कठैत, संजय पंवार, पंकज सिंह, सलमान, बीरा भंडारी, कुसुम चमोली, प्रियंका थपलियाल,ऋत्विक असवाल, अंकित नौटियाल, नीलम रावत, राहुल बिष्ट, मनवर सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज बिष्ट आदि शामिल थे।

श्रीनगर में स्वास्थ्य मंत्री पर भड़के पीड़ित

इधर, सोमवार को सीएम धामी ने मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की। उधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत अस्पताल में घायलों का हाल चाल लेने गए। इस बीच, एक महिला ने लाशों पर राजनीति करने की बात कहकर मंत्री के विरोध में खुलेआम बोलना शुरू किया। कहा कि, आप तमाशा देखने आए हैं। मौके पर अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी बेहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को कोसने लगे। इस बीच, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा।

बस दुर्घटना पर जनता के आक्रोश के बाद पौड़ी व श्रीनगर में भाजपा रातों रात बैकफुट पर दिखाई दे रही है। दोनों निकायों की चुनावी गर्मी भी नयी शक्ल अख्तियार करती जा रही है। मंत्री के गृह क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने भी हमले तेज कर दिए हैं। कुल मिलाकर पौड़ी बस हादसे के बाद लचर स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा भाजपा के लिए घाटे का सौदा बनता जा रहा है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare