देखें, मंत्री प्रेम पर धामी, लखपत,गोदियाल व महिला आंदोलनकारी के कड़े बोल
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रेम के ‘बोल’ के बाद भड़की आग सुलगने का नाम नहीं के रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के एक्शन लेने सम्बन्धी बयान के बाद राजनीतिक- सामाजिक क्षेत्र में तूफान मच गया है। महिला आंदोलनकारी के वायरल हो रहे वीडियो में स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को खूब खरी खोटी सुनाई।
https://www.facebook.com/share/v/1BuBse5XZr
भाजपा नेत्री व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष उषा रावत ने भी इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। दूसरी ओर,कांग्रेस के विधायक लखपत बुटोला, हरीश धामी व गणेश गोदियाल के वॉयरल वीडियो में मंत्री प्रेम व भाजपा पर कड़े प्रहार किए हैं।
https://www.facebook.com/share/v/15DvTTBRAh
धामी ने कहा कि अगर भविष्य में मंत्री प्रेमचन्द ने सदन में पर्वतीय लोगों को कुछ कहा तो सबक सिखाया जाएगा।लखपत बुटोला ने कहा कि पहाड़ के लोगों से अभद्र व्यवहार का विरोध किया जाएगा।
https://www.facebook.com/share/v/17Qx94gzjk/?mibextid=qi2Omg
इस मुद्दे पर मंत्री प्रेमचन्द ने गंगा किनारे सौंगन्ध खा कर माफी मांगी। यही नहीं, प्रदेश भाजपा संगठन ने भी मंत्री प्रेमचन्द को कार्यालय बुलाकर नियंत्रण में रहने की सलाह दी।
उधर, पूरे प्रदेश में मंत्री प्रेमचन्द के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। भाजपा बैकफूट पर दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर विरोध की खबरों से राजनीतिक व सामाजिक तापमान गर्म हो चुका है।

