अविकल उत्तराखंड/देहरादून। कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह को सोशल मीडिया के राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गयी है। राष्ट्रीय सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी मिलने पर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय सोशल मीडिया अध्यक्षा सुप्रिया श्रीनेत, सुश्री रुचिरा चतुर्वेदी, वैभव वालिया एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण मेहरा, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित सभी शीर्ष नेताओं का हार्दिक आभार।

आप सभी ने मुझ पर जो विश्वास जताते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है, मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मैं उत्तराखंड कांग्रेस का मान बढ़ाने का कार्य करूंगा और एकजुटता के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा।

