शिक्षा विभाग में हाल ही पदोन्नत 50 से अधिक प्रधानाचार्यों को राहत, तैनाती स्थलों में संशोधन, देखें सूची
आदेश की मूल भाषा
देहरादून। उत्तराखण्ड शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के अन्तर्गत शैक्षिक संवर्ग के प्रधानाध्यापकों / प्रधानाध्यापिकाओं को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के क्रम में प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या, रा०ड०का० / राबा०३०का० के (वेतन लेवल- 12,
वेतनमान – 78800-209200) पर अस्थायी रूप से पदोन्नति प्रदान करते हुए विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित किया गया था। उक्त के कम में कतिपय पदोन्नत कार्मिकों द्वारा वरिष्ठ कार्मिक होने, चिकित्सकीय, पारिवरिक व अन्य कारणों से तैनाती स्थल में संशोधन किए जाने एवं कार्यभार ग्रहण हेतु समयवृद्धि प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के कम में निम्नलिखित तालिका के कॉलम-2 में अंकित प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या की पूर्व में की गई पदस्थापना को संशोधित करते हुए कॉलम-4 में अंकित विद्यालय में पदस्थापित किया जाता है:
श्रीमती बीना मित्तल, श्री चण्डी प्रसाद त्रिपाठी, श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, श्री अखिलेश कुमार मिश्रा, श्री प्रदीप सिंह बिष्ट, श्रीमती मीना सेमवाल, श्री अनिल कुमार कठेरिया, श्रीमती कान्ता रौतेला, डॉ० बेनी प्रसाद पुष्पकार श्री सतीष कुमार शर्मा, श्रीमती विनीता, डॉ० सुनीता भट्ट एवं श्री अखिलेश द्वारा किए गए अनुरोध को पात्रता से इतर अनुरोध किए जाने/ वांछित रिक्ति उपलब्ध न होने / पृथक संवर्ग में तैनाती संशोधन के अनुरोध किए जाने आदि के दृष्टिगत, अस्वीकार करते हुए पूर्व तैनाती स्थल पर यथावत रखा गया है।
3 उपरोक्त व अन्य प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जिन्होंने अभी तक पदोन्नति के फलस्वरूप कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए 15 दिवस की (आदेश निर्गत होने की तिथि से) अतिरिक्त समयवृद्धि प्रदान की जाती है। 15 दिवस की अवधि व्यतीत हो जाने के उपरान्त यदि पदोन्नत कार्मिकों द्वारा अद्यतन संशोधित विद्यालय तथा संशोधन न होने की दशा में पूर्व तैनाती विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाता है तो यह समझ लिया जाएगा कि वे प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या के पद पर पदोन्नति के इच्छुक नहीं हैं, फलस्वरूप ऐसे कार्मिकों को उनके मूल पद (प्रधानाध्यापक) पर प्रत्यावर्तित कर नियमानुसार अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
Pls clik
गृह मंत्री शाह का सीएम धामी को लिखा पत्र फेक निकला, जेड सुरक्षा देने का मामला
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245