देखें मुख्य मांगे- सीएम से मिलकर संगठन ने रखी अपनी मांगे
लिखित आश्वासन के बाद धरना समाप्त करेंगे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/ सहायिका / मिनी कर्मचारी बहनों का धरना भारी बारिश में का 14 दिन भी जारी रहा संगठन ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। और समस्याओं के समाधान की अपील की। सीएम ने आंगनबाड़ी संगठन को मांगों के हल का भरोसा दिया। आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही धरना समाप्त किया जायेगा। रविवार को सीएम धामी से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी, प्रदेश संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत, पूनम कैन्तुरा , मीना बोरा चंपावत, रुक्मणी धामी, पुष्पा सजवाण, ने मुलाकात की।
मुख्य मांगे
1- न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदिन के हिसाब से 18 हजार रु मानदेय किया जाए,और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए,
2,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 5 लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि शेष जीवन सही ढंग से चले।
3, जो बहने इंटर पास है और सीनियर होने के उपरांत उनको 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि कर दी जाय।
4, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245