गुलदार को मारने का आदेश नहीं होने पर पीड़ित ग्रामीण गुस्से में
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में गुलदार को मारने के आदेश जारी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर जाम लगा दिया।
जिससे दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम को भी ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणो ने करीब 1 घंटे तक हाईवे जाम रखा। प्रशासन के 24 घंटे के भीतर गुलदार को मारने के आदेश जारी करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के डोभाल ढांढरी में महिला पर हमला के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को गडोली के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम, रेंजर, पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने ग्रामीणों को काफी समझाया लेकिन आक्रोशित ग्रामीण गुलदार को मारने व गुलदार को शेडयूल वन की श्रेणी से हटाने और गुलदार को मारने की मांग पर अडे रहे। करीब 1 घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट, विनोद दनोशी, गौरव चंदोला आदि शामिल रहे।

