अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध को एक वर्ष हो गया है । कानूनी लड़ाई के इतर इसने आम समाज मे जिन सवालों को सामने लाकर खड़ा किया है उसमें एक बड़ा सवाल महिला सुरक्षा व जेण्डर समानता का है और इस विषय पर समाज मे सार्वजनिक चेतना के अभाव का भी है।
हमने पिछले वर्ष इन सवालों के साथ पोस्टर जारी किया था जिसमे से राज्य के सभी जिलों मे राजस्व पुलिस की जगह रेगुलर पुलिस थाने खोलने की माँग के अलावा अन्य सभी मांगे जस की तस है I
आज उसकी बरसी पर हम पुनः उन सवालों को दोहरा रहे है। इस वर्ष अंकिता की बरसी पर हमने फिर उन्हीं मांगों के साथ पोस्टर जारी करनी की पहल की है I अगर आप भी अपना पोस्टर जारी कर इस मुहिम को समर्थन देना चाहते है तो अपनी फोटो और नाम दिए गए नंबर पर भेजे
◆ धाद ने #justiceforankitabhandari की मांगों के 1000 पोस्टर अभियान के साथ इस मुद्दे पर व्यापक चेतना जागृत करने के लिए पहल की और 1 अक्टूबर और दीपावली पर एक दिया अंकिता के निमित्त जलाने के लिए सामाजिक अभियान चलाया।
◆ अंकिता भंडारी के न्याय के लिए हो रहे जनसंघर्ष और कानूनी को समर्थन करते हुए धाद के साथियों ने अंकिता एक ज्योति नाम से एक पहल की है जिसमे गत वर्ष में सार्वजनिक और ऑनलाइन विमर्श और समझ बनाने के लिए सत्र आयोजित किये गए है.
◆ इसके साथ अंकिता एक ज्योति के नाम के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके साथ जुड़ कर आप अपने सुझाव देते हुए हुए इस अभियान में शामिल हो सकते है ग्रुप का लिंक https://chat.whatsapp.com/LKmeX4VNAbSJorC1KIe8BD
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245