अंकिता के माता-पिता ने कहा, भाजपा विधायक के दर्ज हों बयान
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अदालत में केस की सुनवाई के दौरान इस केस में भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। अंकिता भंडारी के माता-पिता ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्य पैरोकार आशुतोष नेगी के साथ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर विधायक को साक्ष्य मिटाने का आरोपी बनाने की मांग की और अब तक उनके बयान दर्ज नहीं होने पर गंभीर आपत्ति जताई है।
हत्याकांड में वार्ता के दौरान निचली अदालत में चल रही प्रक्रिया पर तो संतोष जताया, लेकिन सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधायक ने मौके पर जेसीबी भिजवाई। कहा कि रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के कमरे को तुड़वाया। यह अपराध के साक्ष्य मिटाने का कृत्य है, लेकिन उन्हें अब तक आरोपी नहीं बनाया गया है। आशुतोष नेगी ने कहा कि कोटद्वार की लोअर कोर्ट में इस मामले में कुल 97 गवाह बनाए गए, इसमें 47 की गवाही हो चुकी है।
जेसीबी के ड्राइवर ने भी अपने बयान में विधायक के निर्देश पर जेसीबी लेकर रिजॉर्ट तोड़ने वाले की गवाही दी है। आशुतोष नेगी का कहना है कि इस मामले में न सिर्फ स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट की गवाही होनी चाहिए, बल्कि उन्हें इसी आधार पर आरोपी भी बनाया जाना चाहिए। बता दें कि मामले में निचली अदालत में कार्यवाही चल रही है।
साभार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245