“अंकिता की राखी” बनेगी न्याय की आवाज

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने शुरू की राज्यव्यापी जनजागरण मुहिम

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने एक भावनात्मक लेकिन सशक्त राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है।

देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि, “यह सिर्फ एक बेटी का मामला नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की अस्मिता और आत्मा से जुड़ा सवाल है।”

“अंकिता की राखी” नामक इस विशेष मुहिम के अंतर्गत प्रदेशभर के गांव-गांव में राखियाँ भेजी जाएंगी। राखी के साथ एक मार्मिक पत्र भी होगा, जो अंकिता की ओर से न्याय व्यवस्था, सरकार और समाज के नाम एक भावनात्मक अपील होगी।

मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि कोटद्वार अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को भले ही आजीवन कारावास की सजा दी गई हो, लेकिन उत्तराखंड की जनता आज भी यह जानना चाहती है कि असली साज़िशकर्ता कौन था? VIP कौन था? और सबूतों से छेड़छाड़ किसने की?

बॉबी पंवार ने कहा, “अगर न्याय अधूरा रह जाए तो समाज का विश्वास भी टूटता है। इस बार हम राखी के धागे में एक बहन की पीड़ा, उसका प्रश्न और उसकी उम्मीदें बांधकर पूरे उत्तराखंड में भेजेंगे। यह केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक नई क्रांति का बीज है – ‘अंकिता की राखी’।”

उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने कहा, “हम उत्तराखंड की जनता से अपील करते हैं कि यदि आपको अपनी बेटियों पर गर्व है, तो इस अभियान को समर्थन दें। ये मुहिम सत्ता से सवाल पूछेगी और सच्चाई सामने लाने के लिए न्याय व्यवस्था को मजबूर करेगी।”

महासचिव मोहित डिमरी ने कहा कि मोर्चा हर बेटी के सम्मान, हर नागरिक के अधिकार और हर अन्याय के खिलाफ आवाज़ बनकर खड़ा रहेगा।

इस अवसर पर त्रिभुवन चौहान, महासचिव मोहित डिमरी और सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष कर्नल कैलाश देवरानी,पार्षद अंबिका चौहान ने बॉबी पंवार को राखी बांधकर अभियान की प्रतीकात्मक शुरुआत की। पत्रकार वार्ता में मोर्चा के तीन जिलों के अध्यक्ष – राजेंद्र भट्ट, निरंजन चौहान, शीशपाल पोखरियाल, रामकुमार शंखधर, पूरण सिंह रावत, चित्रपाल साजवान, अनिल डोभाल व संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *