नियोजको के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन में अभियोग दर्ज
अविकल उत्तराखंड /देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा जनपद देहरादून में महिलाओं द्वारा तथा बच्चों से कराई जा रही भिक्षावृत्ति व बाल श्रम के विरुद्ध आ रही शिकायतों के संबंध मे प्रभावी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर नीरज सेमवाल के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 26 मई 2023 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने डिस्टिक टास्क फोर्स के साथ मिलकर क्लेमनटाउन क्षेत्र अंतर्गत बाल श्रम करते मिले 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया व नियोजको के विरुद्ध थाना क्लेमनटाउन में अभियोग पंजीकृत किया गया।

