अविकल उत्तराखंड/ नई टिहरी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयमें एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन के अवसर पर प्राचार्य प्रो पुष्पा नेगी ने छात्र- छात्राओं को रैगिंग मुक्त परिसर बनाए जाने हेतु आवाहन किया गया। सभी छात्र- छात्राओं द्वारा रैगिंग न किए जाने की प्रतिज्ञा ली । एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रतिज्ञा बैनर पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए । कार्यक्रम का संचालन डॉ सतेन्द्र ढौंडियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कई छात्र – छात्राएं एवं प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिनमे से प्रमुख रूप से डॉ जयेंद्र सजवान, डॉ पूजा भंडारी, डॉ वी एस नेगी, डॉ अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ वी पी सेमवाल, डॉ बी डी एस नेगी, डॉ डी एस तोपवाल, प्रो डी पी एस भंडारी के अलावा महाविद्यालय के छात्र युवराज सिंह,प्रदीप प्रसाद, गंगा विष्णु, कु सलोनी, कु सिमरन, कु शिखा, कु अर्चना, कु अनिता adi उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत पूर्व दिनों में निबंध प्रतियोगिताओं, क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन करवाया गया सभी आयोजन सफल रहे। एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के द्वारा हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्राध्यापकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतिम दिन नोडल अधिकारी डॉ संदीप बहुगुणा के द्वारा छात्रों के मध्य गवर्नेंस प्रोग्राम चलाया गया जिसने सभी संगठन के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245