तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण की मांग ने जोर पकड़ा
अविकल उत्तराखंड
पौड़ी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक में शिक्षक संघ द्वारा मरचूला में हुए बस हादसे में दिवंगत तदर्थ शिक्षक दिलबर सिंह को श्रदांजलि दी गई। बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ महावीर बिष्ट ने प्रांतीय मंत्री कुलदीप रावत तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप रावत , जिला उपाध्यक्ष अजय बिष्ट संगठन मंत्री दीपक रावत, तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश संरक्षक जनार्दन जोशी गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत द्वारा दिवंगत दिलवर सिंह के परिवार हेतु आर्थिक सहायता जमा करवाने पर आभार जताया।
उन्होंने इस मुहिम में समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों का आह्वान किया कि कि सब शिक्षक दिलवर के परिवार के लिए यथासंभव सहयोग करें।गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि तदर्थ शिक्षकों में किसी भी आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों कों अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है जिससे इन शिक्षकों को सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल पा रही है।
उन्होंने सरकार से उनके शीघ्र विनियमतीकरण की माँग की है ताकि उनके परिवार को सामाजिक सुरक्षा मिल सके।
तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संदीप रावत व संरक्षक जनार्दन जोशी ने बताया कि प्रदेश में वर्ष 2003-04 व उसके बाद से 419 शिक्षक काफ़ी वर्षो से सरकार से विनियमतीकरण की माँग कर रहें है । उन्होंने बताया कि तदर्थ शिक्षक की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति भी नहीं मिलती है जिससे उनके परिवार वालो के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाता है।
जिलाध्यक्ष डॉ महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि 22 नवंबर को शिक्षा मंत्री के साथ होने वाली बैठक में तदर्थ शिक्षकों के विनियमतीकरण की माँग को प्रमुखता से रखा जायेगा।
बैठक में डॉ महावीर बिष्ट, जनार्दन जोशी, रोशन सिंह संजय रावत, कुलदीप रावत, भारत बिष्ट,संदीप रावत, कुलदीप थपलियाल, कैलाश थपलियाल, विजय नौडियाल, दीपक रावत, अजय बिष्ट आदि ने शिरकत की
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245