भाजपा प्रत्याशी आशा के आंसुओं पर कांग्रेस का पलटवार
देखें वीडियो, भाजपा नेता महेंद्र भट्ट के बाद आशा की मार्मिक अपील
अविकल थपलियाल
चोपता/ गुप्तकाशी। ..जो हमने दास्तां अपनी सुनाई आप क्यों रोये… उत्तराखण्ड में एक हल्का चुनावी मौसम का झटका चल रहा है। और भावुक होने का समय भी।
हालिया केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चोपता में सीएम की जनसभा में भावुक हो गईं। और केदारनाथ धाम के अन्यत्र निर्माण की पुरानी खबर लेकिन ताजा चुनावी मुड्डे पर कांग्रेस को घेर दिया।
सीएम धामी की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने आंसुओं से भीगी आंखों की पोर को साफ करते हुए वोट की अपील की।
मंच से भाजपा प्रत्याशी आशा के आंसुओं पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के साथ अन्य क्षत्रपों ने आरोपों का ‘मरहम’ लगाने में देरी नहीं की।
मनोज रावत ने अंकिता हत्याकांड व अन्य महिलाओं के यौन शोषण का सवाल उठाते हुए कहा कि उस समय आशा नौटियाल के ये आंसू कहाँ गए थे।
कांग्रेस प्रत्याशी ने सुदूर गांव में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि केदारनाथ धाम की शिफ्टिंग, आपदा और केदारनाथ इलाके में तोड़ी गयी दुकानों के समय आशा बहन के ये आंसू कहाँ गए थे।
भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी व कांग्रेस के अन्य नेता भी यात्रा डायवर्ट समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर प्रत्याशी व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं।
बहरहाल, चुनाव के इस नाज़ुक मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के आंसुओं के साथ साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी को जिताने की अपील करते करते जोशीमठ के मंच पर ही रो पड़े थे। उनका वीडियो भी बहुत वॉयरल हुआ था। उंस समय भी भट्ट के रोने पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल व अन्य नेताओं ने खूब चुटकी ली थी।
और अब आशा नौटियाल के भावुक बयान पर कांग्रेस ताबड़तोड़ सवालों की चुटकी ली रही है।
18 नवंबर की शाम को केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव का प्रचार थम जाएगा। 20 नवंबर को मतदान होना है। अंतिम 48 घण्टे में कांग्रेस इस नये भाजपा प्रत्याशी के भावुक वॉयरल वीडियो को लेकर मतदाताओं के बीच जा रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245