थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय व पॉलिटेक्निक खोलने की मांग
स्पीकर ऋतु खंडूडी का धनौल्टी विधानसभा में स्वागत
अविकल उत्तराखंड /देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण आज से अपने दो दिवसीय जिला उत्तरकाशी प्रवास पर है इस दौरान वे गंगोत्री धाम के दर्शन भी करेगी। विधानसभा धनोल्टी पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने ढोल दमोऊं और फूल मालाओं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा धनोल्टी के वन विश्राम भवन में विधानसभा अध्यक्ष के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनसे भेंट की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न मांगों से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण को अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से थत्यूड़ में केंद्रीय विद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक की स्थापना के साथ ही क्षेत्र की विभिन्न सड़कों को स्वीकृति कराने का ज्ञापन सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
इस दौरान भाजपा जौनपुर मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह रावत जिला पंचायत सदस्य मनवीर बेतवात अभिलाष कुमार मंडल महामंत्री सुनीत थपलियाल अब्बल सिंह पवार ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवात इको पार्क सचिव मनोज उनियाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य तपेंद्र सिंह बेलवाल कुलदीप नेगी मंडल मीडिया प्रमुख रघुवीर रमीता एवं बूथ अध्यक्ष मुकेश गुसाई रमेश विष्ट विपुल बेलवात बचन सिंह रावत श्याम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245