30 बीघा भूमि पर अवैध निर्माण ध्वस्त
अविकल उत्तराखंड
रुड़की। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने शुक्रवार को अवैध कॉलोनी निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर बिना स्वीकृति विकसित भू-विन्यास को ध्वस्त किया।
पहली कार्रवाई बिजौली क्षेत्र में की गई, जहां विपक्षी इरफान द्वारा लगभग 20 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से विकसित की गई कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। इस विकास कार्य में कोई वैधानिक अनुमति नहीं ली गई थी।
दूसरी कार्रवाई आसफनगर (निशु फ्लैट के पास) क्षेत्र में की गई, जहां गुलाब सिंह द्वारा 10 बीघा भूमि पर अवैध रूप से भू-विकास किया गया था। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरी कॉलोनी को गिरा दिया।
शाखा कार्यालय रुड़की की टीम ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्रवाई पूरी की। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि नियमविरुद्ध कॉलोनी विकास किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विकास प्राधिकरण ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी भूखण्ड की खरीद-फरोख्त से पहले उसकी वैधता की जानकारी अनिवार्य रूप से संबंधित कार्यालय से प्राप्त करें।

