राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व एड्स दिवस

नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ी से डॉक्टर नितिन सैनी उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना एवं रेड क्रॉस नोडल अधिकारी डॉक्टर ईरा सिंह द्वारा विचार व्यक्त किए गए। साथ ही छात्र वर्ग में कुमारी आयुषी एवं कुमारी सोनम द्वारा एड्स और युवा जागरुकता विषय पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध पोस्टर स्लोगन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

निबंध प्रतियोगिता में कुमारी आयुषी कुमारी मीनाक्षी एवं कुमारी मोनिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में कुमारी मीनाक्षी लकी और कुमारी आयुषी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में स्थान प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर निरंजन शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात सभी स्वयंसेवियों के द्वारा खाड़ी क्षेत्र में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक वर्ग कार्यालय कर्मचारी वर्ग एवं सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *