दो विषयों से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र- छात्राओं को अगली कक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विश्वविद्यालय द्वारा बी०ए०एम०एस० बैच 2021-22 प्रथम व्यवसायिक की परीक्षा एवं प्रयोगात्मक परीक्षा समाप्ति होने के उपरांत छात्र-छात्रों की द्वितीय व्यवसायिक की कक्षाओं का प्रराम्भ दिनांक 16.10.2023 से करना सुनिश्चित करें। एन०सी०आई०एस०एम० नई दिल्ली द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 16 फरवरी, 2022 के दिये गये नियम / व्यवथानुसार प्रथम व्यवसायिक में दो विषयों से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को द्वितीय व्यवसायिक की कक्षाओं में बैठने की अनुमति नही दी जाऐगी इस सम्बंध में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत अग्रेत्तर कार्यवाही की जाऐगी।
बी० ए०एम०एस० बैच 2021-22 द्वितीय व्यवसायिक की मुख्य परीक्षाओं का आयोजन एन०सी०आई०एस०एम० द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जनवरी, 2025 तक किया जाना है। अतः निर्धारित तिथियों तक पाठ्यक्रम एवं internal Assessment Exam पूर्ण कर ले।
जिन छात्रों के नामांकन / पंजीकरण विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है उन्ही छात्र-छात्रों की द्वितीय व्यवसायिक की कक्षाओं का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245