दयालबाग में नन्हें – मुन्नों के बेबी शो से शुरू हुआ बसंतोत्सव

अविकल उत्तराखंड

आगरा। दयालबाग में इस बार बसंतोत्सव की छटा निराली है क्योंकि इस बार बसंतोत्सव के उपलक्छ में दयालबाग एवं खेतों में भव्य आयोजन किये जा रहे हैं। इसी विविध गतिविधियों की श्रृंखला में गुरुवार की सुबह 4.25 बजे सत्संग की कर्मभूमि खेतों पर बेबी शो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

बेबी शो के आयोजन की परंपरा रा धा /धः स्व आ मी मत के छठे संत सतगुरु परम गुरु हुजूर मेहता जी महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है । इसका प्रमुख उद्देश्य शिशु अवस्था से ही बच्चे के सम्पूर्ण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करना तथा प्रतिभागी के रूप में बच्चे में आत्मविश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुणों को विकसित करना रहा है |बेबी शो के 60-65 वर्षों से अधिक इस लंबे सफर में समय एवं आवश्यकतानुसार प्रतियोगिता के प्रारूप में थोड़ा बहुत बदलाव अवश्य आया परन्तु उद्देश्य वही रहा |

गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी बेबी शो का आयोजन दो भागों में संपन्न हुआ | पहले भाग में सौंदर्य (आध्यात्मिक सौंदर्य, उच्चतम स्तर), बुद्धिमत्ता, एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिताएं 26 फ़रवरी 2025 को आयोजित की गई, जिसमें तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक के कुल 76 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| दूसरे भाग में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दिनांक 28 फरवरी 2025 को संपन्न हुई जिसमें 15 बच्चों ने भाग लिया |

परम पूज्य हुजूर प्रोफेसर प्रेम सरन सतसंगी साहब एवं परम आदरणीय ममतामयी रानी साहिबा जी की दिव्य उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना से हुआ | तत्पश्चात फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों ने प्रस्तुति दी।विशेष प्रदर्शन के अंतरगत दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सु धीर की सराहनीय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।अंत में नर्सरी स्कूल के नन्हे मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ, एवं प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया |

खेतों में उपस्थित स्थानीय एवं देश-विदेश से आए हुए सभी भाई बहनों ने सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया | लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे | रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा के गणमान्य पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई |प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को श्री ” गुर सरूप सूद” (भूतपूर्व आईएएस ) अध्यक्ष रा धा /धः स्व आ मी सतसंग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए I

सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों एवं अतिथियों को रेलेटिव मार्च पास्ट के दौरान प्रसाद वितरित किया गया |

प्रतियोगिता परिणाम

सौंदर्य(आध्यात्मिक-सौंदर्य,उच्चतम स्तर) बुद्धिमत्ता एवं स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिता परिणाम
आयु समूह : 3 सप्ताह से 1 वर्ष
I दर्शन न्यारी
II आलेख सतसंगी
III नज़्म पत्तिमा
आयु समूह : 1 वर्ष से 2 वर्ष
I प्रेम सारंग सतसंगी
II अर्शित सतसंगी
III अनहद सेठ

आयु समूह : 2 वर्ष से 4 वर्ष
I शब्द ऋषि
II आरोही चौधरी
III दीपिका कुमारी
आयु समूह : 4 वर्ष से 6 वर्ष
I दयाल अनुपमा न्यारी
II गुरु सरना सतसंगी
III संस्कृति सिंह
III सुधि संत बानी
आयु समूह : 6 वर्ष से 8 वर्ष
I प्रार्थना सतसंगी
II समा सतसंगी
III गुरुप्रीति सतसंगी

फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता परिणाम
आयु समूह : 3 सप्ताह से 1 वर्ष
I अमि दास तितली
II दिव्यांश सतसंगी गन्ना
III आरत सतसंगी फूल

आयु समूह : 1 वर्ष से 2 वर्ष
I प्रारब्ध विनायक मोर
II सोहंग सतसंगी आर्मी बॉय
III अमृत सतसंगी एन्तप्रेन्योर
आयु समूह : 2 वर्ष से 4 वर्ष
I भाग सतसंगी तितली

आयु समूह : 4 वर्ष से 6 वर्ष
I सहज शर्मा कवि रहीम दास जी
II नज़र सतसंगी चिड़िया

आयु समूह : 6 वर्ष से 8 वर्ष
I आरती बल्लमूडी यमुना
II सुमति शर्मा तीन पत्ती
III अगम सतसंगी एस्ट्रोनॉट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare