देखें वीडियो
पिथौरागढ़ का बताया जा रहा है मामला
अविकल उत्तराखंड
पिथौरागढ़। सोशल मीडिया पर एक भालू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भांग के पत्ते खाने के बाद नशे की हालत में दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का है।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य के विभिन्न हिस्सों में वन्यजीवों के हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जंगलों में भोजन की कमी, मानव बस्तियों का विस्तार और वन्यजीवों का रिहायशी क्षेत्रों की ओर आना अब आम बात हो गई है। पर्वतीय इलाकों में लोग रोजाना इस खतरे के साथ जीवन जीने को मजबूर हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे हालात में सतर्क रहें और वन्यजीवों को किसी भी तरह से उकसाने से बचें।

