पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलित
अविकल उत्तराखंड/ सतपुली। राष्ट्रीय पेंशन बहाली आंदोलन के कर्मचारियों ने आज पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सतपुली में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह के आवास पर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन की मांग की। जिला संरक्षक डॉ. महावीर बिष्ट ने अपने उदबोधन में कहा कि विधायकों, सांसदों के घर पर घंटी बजावो कार्यक्रम के तहत उनकी मांग केवल पुरानी पेंशन की बहाली है। उन्होंने कहा कि एक दिन विधायक व सांसद बनने पर तो पुरानी पेंशन योजना के तहत मिल रही है, लेकिन 60 वर्ष तक नौकरी करने के बाद भी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों व अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
जिला उपाध्यक्ष अजय बिष्ट ने कहा कि परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन की बहाली जरुरी है। जिला मंत्री अनूप ज़दली ने कर्मचारियों को नई पेंशन योजना की खामिया बताई, और पुरानी पेंशन योजना हेतु सबको एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आहवान किया।
घंटी बजाओ आंदोलन जिला मंत्री अनूप जदली, राजीव सेमवाल, दिनेश राणा, अजय बिष्ट, महावीर बिष्ट, भारत बिष्ट, संजय डोबरियाल, संजय नौटियाल, सतेंद्र रावत, सुबोध काला, गौरव ध्यानी, अरुण उनियाल, रूपेंद्र नेगी, अनिल कोटनाला, गंभीर बिष्ट, अजय काला, अभिषेक बलोधी मनोज बिष्ट, रविन्द्र भारती, भास्कर काला, कीर्ति बर्थवाल, मोनिका नेगी, विनीता, आशीष जखमोला, सुरमान गुसाई, सुनील कुमार, अभिषेक यादव, दीपिका रावत, पारुल भट्ट आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245