गुणवत्ता और नवाचार को प्राथमिकता देने का लिया संकल्प
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने अभियंता दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया। यह दिवस भारत रत्न डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर उनकी स्मृति और योगदान को समर्पित है।
कार्यक्रम की शुरुआत अधिशासी अभियंता, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा डॉ. विश्वेश्वरैया के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण से हुई। सभी ने उनके महान कार्यों और देश निर्माण में योगदान को याद करते हुए नमन किया।

वक्ताओं ने कहा कि डॉ. विश्वेश्वरैया का जीवन अनुशासन, नवाचार और समर्पण का प्रतीक है। उनके विचार आज भी अभियंताओं को राष्ट्र निर्माण और विकास की दिशा में प्रेरित करते हैं। अधिकारियों ने इंजीनियरों से आह्वान किया कि वे सतत, सुरक्षित और जन-हितैषी विकास कार्यों में सक्रिय योगदान दें और उनके आदर्शों का अनुसरण करें।
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि एचआरडीए अपने सभी विकास कार्यों में गुणवत्ता और नवाचार को सर्वोपरि रखते हुए समाज की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगा।

