निर्दल विधायक के बड़े बोल, भाजपा सरकार को दी दो टूक खुली चेतावनी

देखें वीडियो-सरकार.. शासन-प्रशासन को बोल दिया बीच में मत आना..इलाज करूँगा

उमेश कुमार रंगमहल में घुस कर देखें तो ,,इलाज करूंगी-देवयानी

रंगमहल में गुर्जर समाज की महापंचायत में झलका आक्रोश.अश्लील वीडियो फिर वॉयरल

..दो लाख ब्याज सहित लौटाएगा गुर्जर समाज

अविकल थपलियाल

देहरादून। खानपुर गाली गलौज व फायरिंग एपिसोड के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल में करवटें बदलने के साथ कसरत में जुटे हैं। और जेल के बाहर भी एक दूसरे का इलाज करने.. देख लेने,सरकार को खुलेआम ललकारने वाले नये-पुराने वीडियो भी धड़ाधड़ वॉयरल हो रहे हैं। इसके अलावा पूर्व में वॉयरल अश्लील वीडियो को भी नये सिरे से वॉयरल किया गया है।

दूसरी ओर, बुधवार को सैकड़ों चैंपियन समर्थकों ने लंढौरा के रंगमहल में इकठ्ठे होकर जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया। और उमेश कुमार को माफी मांगने को कहा।

इधर, हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के बाद विधायक उमेश कुमार ने अपने हिसाब से मामले के ‘निपटान’ की धमकी देते हुए धामी सरकार व प्रशासन को मामले से अलग रहने की खुली चेतावनी दी है। (देखें वीडियो)

उमेश कुमार ने कहा कि ..ये जहां तक जंग ले जाना चाहे, वहां तक ले जाऊँगा । इनका इलाज करूँगा।सरकार व शासन प्रशासन को कह दिया है कि बीच में मत आना। निर्दल विधायक की सरकार को चेतावनी देने के बाद हतप्रभ पुलिस-प्रशासन के अगले कदम की प्रतीक्षा की जा रही है।

दो दिन पहले ही विधायक उमेश कुमार को कोर्ट को बेल मिली। जबकि चैंपियन को जेल हुई। बेल मिलने के बाद उमेश कुमार की चेतावनी के बाद चैंपियन की पत्नी देवयानी ने फ्रंट फुट पर आकर उमेश कुमार पर पलटवार किया है।

2022 के खानपुर सीट पर निर्दलीय उमेश कुमार से चुनाव हार चुकी देवयानी ने कहा कि, चैंपियन साहब के रंगमहल में आग लगाने की बात कहने वाले उमेश कुमार घुस कर देखें तो ,,इलाज करूंगी..चूड़ियां मैंने भी नहीं पहनी है।

दोनों पक्षों के आक्रामक व तीखे तेवर को देखते हुए भविष्य में क्षेत्र का माहौल और खराब होने की आशंका जताई जा रही है।

विधायक उमेश कुमार ने कहा कि चैंपियन मेरी मां से माफी मांग ले. वर्ना इनका इलाज करूँगा..फिर सरकार हो या शासन प्रशासन ..बोल दिया है बीच में मत आना।

निर्दलीय विधायक की भाजपा सरकार,शासन-प्रशासन को जंग से दूर रहने की नसीहत देने के बाद विवाद ने नये सिरे से टूल4 पकड़ लिया है।

गौरतलब है कि फायरिंग व एक दूसरे के आवास पर गाली गलौज से युक्त प्रदर्शन के बाद हाईकोर्ट के जज राकेश थपलियाल ने मंगलवार को स्वतः संज्ञान लेते हुए सिस्टम को हिला दिया।


हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरिद्वार जिले के डीएम व एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये कोर्ट को बताया कि उमेश व चैंपियन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज है।

हाईकोर्ट ने दो नेताओं की बदजुबानी से उत्पन्न खानपुर फायरिंग कांड के मुद्दे पर सुनवाई की अगली तारीख 12 फरवरी तय की है।

रंगमहल में गुर्जर समाज ने दिखाए तेवर,नारेबाजी

इधर,लक्सर में गुर्जर महापंचायत स्थगन की घोषणा के बाद भी बुधवार को लंढौरा के रंगमहल में गुर्जर समाज ने एक स्वर में विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सैकड़ों लोग रंगमहल में इकठ्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। बैरिकेडिंग तोड़ दी। कई समर्थक रंगमहल पर चढ़ गए। और महल का दरवाजा खोलने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस के हाथ पांव फूल गए।

विधायक का दान लौटाएगा गुर्जर समाज

इस बीच, मिरकपुर गांव के गुर्जर समाज ने भी विधायक के दो लाख दान को ब्याज सहित लौटाने की बात कहकर माहौल गर्मा दिया। दरअसल,चैंपियन से सड़क विवाद के बाद उमेश कुमार ने मिरकपुर गांव में भंडारा करने व दो लाख रुपये देने की बात कहकर गुर्जर समाज को भड़का दिया। चैंपियन के जेल जाने से खार खाये गुर्जर समाज ने वीडियो वॉयरल करते हुए विधायक को रुपए वापस करने की बात कहकर नया फ्रंट खोल दिया।

‘दान लौटाएगा गुर्जर समाज’

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare