बागेश्वर की जीत पर भाजपा हाईकमान ने सीएम की पीठ थपथपाई

चुनाव के अंतिम दो दिनों में सीएम के प्रचार ने जीत की बुनियाद रखी

सीएम धामी का राष्ट्रीय स्तर पर कद बढ़ा- भाजपा प्रवक्ता

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। बागेश्वर में भाजपा की जीत पर केंद्रीय नेतृत्वने सीएम धामी की पीठ थपथपाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि यह डबल इंजन की सरकार पर जनता की मुहर है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बी एल संतोष ने अपने ट्वीट में कहा कि ने जीत पर सीएम धामी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को बधाई दी। भाजपा प्रवक्ता मनवीर चौहान ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिली जीत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राष्ट्रीय फलक पर कद भी बढ़ाने का काम किया है।

दरअसल, चुनाव से ठीक दो दिन पहले जिस तरह से मुख्यमंत्री धामी ने बागेश्वर में धुंआधार प्रचार किया, उसने चुनाव का रुख बदलकर रख दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने बागेश्वर में अपने कई हैवीवेट नेताओं को प्रचार का जिम्मा सौंपा। यहां तक कि कांग्रेसी दिग्गज एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आठ दिनों तक बागेश्वर में डेरा डाले रखा। लेकिन मुख्यमंत्री धामी के अंतिम दौर में किए गए जोरदार प्रचार ने हवा का रुख ही बदल डाला।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरप्रदेश की कोसी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में देवभूमि में बाबा बागनाथ की धरती से आई इस जीत ने भाजपा को 2024 लोकसभा चुनावों को लेकर आश्वस्त किया है। प्रवक्ता ने कहा कि एक समान नागरिक सहिंता, धर्मांतरण कानून व अवैध अतिक्रमण अभियान चलाकर प्रदेश सरकार ने बेहतर कार्य किया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *