सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल
सभासद सहित नौ लोगों पर मुकदमा,आरोपी फरार
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। भाजपा की एक महिला नेत्री ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो और टिप्पणियों के जरिए चरित्र हनन करने का आरोप लगाते हुए शिवालिक नगर पालिका के सभासद सहित नौ लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
क्या है पूरा मामला?
थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी के अनुसार, पीड़िता हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहती हैं। दिसंबर 2024 में उनके पति का निधन हो गया था। आरोप है कि उनके पति के जीवित रहते टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन (जो वर्तमान में निर्दलीय सभासद हैं), मनीष जेठी और जय तोपवाल उनके घर आते थे। पीड़िता ने इनकी गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद से वे उससे रंजिश रखने लगे।
शिकायत के अनुसार, पति की मौत के बाद आरोपियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और बदनाम करने की साजिशें रचने लगे। 30 मार्च को अरुण चौहान और अंकित चौधरी ने फेसबुक पर महिला का वीडियो व फोटो अभद्र टिप्पणियों के साथ पोस्ट किया। 19 अप्रैल को मोहित वर्मा, गौरव वर्मा और दो अज्ञात व्यक्ति उसके घर के बाहर वीडियो और फोटो लेने लगे।
आरोप है कि समाज में उसे बदनाम करने के लिए लगातार गलत बयानबाज़ी की जा रही है। पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245