मकान पर कब्जे के मुद्दे पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज
अविकल उत्तराखंड
विकासनगर । स्थानीय भाजपा नेता पर एक स्थानीय अधिवक्ता ने मारपीट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर वकीलों में रोष देखा जा रहा है।
मामले में पुलिस क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

घटना 3 फरवरी की है। बताया गया कि महिला वकील का कोर्ट रोड पर मकान है। उक्त पर एक व्यक्ति ने कब्जा किया हुआ है।बताया गया कि महिला वकील ने अपना मकान खाली कराने के लिए प्रतिवादी का सामान घर से बाहर रख दिया था। आरोप है कि समान बाहर रखने के बाद प्रतिवादी अपने साथ एक स्थानीय भाजपा नेता को लेकर पहूंचा और महिला वकील के साथ मारपीट की।

मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है। महिला वकील का आरोप है कि स्थानीय विधायक भाजपा नेता को शह दे रहे हैं।
IIF1 IIF1-7
