सीएम धामी के दौरे के बाद केदारघाटी में भाजपा की लहर- कण्डारी
भाजपा के विकास के आगे कांग्रेस का नकारात्मक प्रचार औंधे मुंह गिरा – अजेंद्र
अविकल थपलियाल की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट
बांसवाड़ा/अगस्त्यमुनि। सीएम धामी के दौरे से पहले तक भाजपा कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच ऐश्वर्या रावत के मूव को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
शैलारानी के निधन के बाद ऐश्वर्या की प्रबल दावेदारी और फिर टिकट नहीं मिलने के बाद उपजी नाराजगी भाजपा नेताओं को बेचैन किये रही।
भाजपा के युवा विधायक विनोद कण्डारी पार्टी प्रत्याशी की जीत के प्रति आश्वस्त दिखे। लेकिन ऐश्वर्या रावत के खुले समर्थन के मुद्दे पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी से बचते रहे।
अलबत्ता विधायक कण्डारी ने यह भी साफ किया कि सीएम धामी के मंगलवार को होने वाली अनुसूचित मोर्चा की रैली में सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
और मंगलवार को शैलपुत्री ऐश्वर्या सीएम के साथ पर मंच पर नजर आयी। पार्टी प्रत्याशी आशा नौटियाल समेत अन्य रणनीतिकारों के लिए यह एक बड़ी राहत की बात थी। राहत की बात इसलिए भी कि एक दिन पहले ही ऐश्वर्या की हरीश रावत समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ फोटो वायरल हुई थी।
सूत्रों के मुताबिक सीएम धामी ने स्वंय ऐश्वर्या रावत को मनाया और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को कहा। केदारनाथ उपचुनाव की जंग के बीच मंगलवार को सीएम के कांग्रेस के चारधाम यात्रा को डायवर्ट करने आरोपों का जवाब देने और क्षेत्रीय विकास योजनाओं का खाका खींचने के बाद भाजपा खेमे में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।
युवा विधायक विनोद कण्डारी का कहना है कि सीएम के दौरे के बाद केदारघाटी में भाजपा की।लहर चल पड़ी है। क्षेत्र की जनता पीएम मोदी व सीएम धामी के डबल इंजन को देखरहि है।
विधायक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नकरात्मक राजनीति पर उतर आयी है। केदारघाटी के विकास के लिए सीएम की घोषणाओं का पुलिंदा थमाते हुए कहते हैं घर घर सच्चाई बताई जा रही है।
बहरहाल, मतदान में सिर्फ एक हफ्ते बचा है। सीएम की रैली के बाद भाजपा कैम्प ने अपने कई दिग्गजों को केदारघाटी में उतार दिया है। भाजपा विधायक कण्डारी का कहना है कि क्षेत्र की महिलाएं व युवाओं का पीएम मोदी से विशेष लगाव है।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय सीएम की रैली को सफल बताते हुए कहते है कि भाजपा के विकास के आगे कांग्रेस का नकारात्मक प्रचार औंधे मुंह गिर गया है।
दूसरी ओर, सीएम धामी की रैली की काट कब लिए कांग्रेस कैम्प में भी नयी चुनावी रणनीति पर गम्भीरता से मंथन चल रहा है।
सीएम की हालिया घोषणाएं- एक नजर
- त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृति
- विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
- स्व० शहीद फते सिंह रा०उ०मा०वि० बाडव का उच्चीकरण कर इण्टरमीडिएट किया जाएगा।
- श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण हेतु रुपए 01 करोड की स्वीकृति।
- ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति।
- राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी।
- ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति।
- पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौन्दर्यकरण किया जायेगा।
- सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा।
- थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर)
- चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण किया जायेगा।
- रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण किया जायेगा।
- गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति दी जाती है।
- नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा।
- चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु वन पत्रावली का निस्तारण किया जायेगा।
- ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।
- गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है
- सिल्ला- बामण गाँव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति दी जाती है।
- बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति दी जाती है।
- पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा रा० उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण की सैधान्तिक स्वीकृति ।
- उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है।
- जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग
की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति दी जाती है।
- बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जायेगा।
- नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों हेतु आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जायेगी।
- फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी
भाजपा विधायक विनोद कण्डारी ने कहा, केदारघाटी में भाजपा की लहर
मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹25-25 लाख स्वीकृत:
•सिल्ला-बामण गाँव में साणेश्वर मंदिर
•सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, अगस्त्यमुनि
•तुगेश्वर महादेव मंदिर फलासी
और महड़ महादेव मंदिर, महड़ गाँव (दशज्यूला)
नये मोटर मार्गों के निर्माण कार्य को स्वीकृति:-
•त्रियुगीनारायण-तोषी-गरूड़चट्टी
•गुप्तकाशी-मस्ता-कालीमठ
•उरोली से कुंड सौड़ तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग
सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य:
•ऊखीमठ आन्तरिक मोटर मार्ग से किमाणा मोटर मार्ग(1.300 किमी)
•केदारनाथ विधान सभा के अन्तर्गत अंधेरगढ़ी से धार तोलियों मोटर मार्ग
•त्यूंग बैण्ड से नहरा-कुण्डलिया (1.78 किमी) मोटर मार्ग
•नाला से जाखधार-बणसू-त्यूडी मोटर मार्ग
•बांसवाड़ा मोहनखाल मोटर मार्ग
नए मोटर मार्गों का निर्माण कार्य:-
•मणिगुहा ( मणगू- भटवाड़ी) में नन्दाबाड़ी से सरकारी अस्पताल को जोड़ते हुए धौनिक तक 02 किमी सड़क
•मचकण्डी से सौर भूतनाथ (अगस्त्यमुनि) मन्दिर तक 03 किमी मोटर मार्ग
•उनियाणा से किरमोड़ी- पौल्दीद्वणी तोक से होते हुए कालीशिला 06 किमी मोटर मार्ग
•विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड़ एवं पार्किंग निर्माण
•बांसवाड़ा जलई किरधूगैर कण्डारा (अगस्त्यमुनि) द्वितीय चरण मोटर मार्ग का निर्माण
•चौमासी से खाम रेकाधार से केदारनाथ पैदल ट्रैकिंग मार्ग का शेष कार्य
उच्च शिक्षा से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण
•शहीद रामसिंह राणा रा०उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण को सैद्धांतिक स्वीकृति
•स्व० शहीद फते सिंह रा०उ०मा०वि० बाड़व का उच्चीकरण
•अगस्त्यमुनि रा० स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण
शिक्षा का विस्तार, उज्ज्वल भविष्य का निर्माण
•जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, गृह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृत
•गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर स्वीकृत
•राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों को मिलेगी स्वीकृत
श्री केदारनाथ में आस्था और विकास की जुड़ रही कड़ी
•BKTC में अस्थायी कर्मियों को मिलेगा वन टाइम सेटलमेंट का लाभ
•श्री वासुदेव मंदिर पुजार गांव के सौंदर्यीकरण हेतु ₹1 करोड़ स्वीकृत
•सांणेश्वर मन्दिर सिल्ला बामण गांव (अगस्तमुनि) का सौंदर्यीकरण
नागरिकों के प्रति संवेदनशील भाजपा सरकार
•सुमाड़ी बनेगा नगर पंचायत
•आपदा ग्रस्त ग्राम सभा किणझाणी का विस्थापन
•रूद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद, अगस्त्यमुनि, नगर पंचायत तिलवाड़ा, और ऊखीमठ में बाल्मिकी बस्ती के निवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी आवासीय सुविधा
केदारनाथ विधानसभा में स्वास्थ्य और शिक्षा को मिल रही गति
•थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल कॉलेज
•ग्राम गैठाणा के पणसिल्ला नाम तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
•चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज के शेष भवन निर्माण कार्य के लिए वन पत्रावली का होगा निस्तारण
•आईटीआई, चिरबटिया का भवन निर्माण कार्य
खेल मैदान और स्टेडियम से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा
•पठालीधार (अगस्तमुनि) में खेल मैदान का निर्माण
•ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान और ग्राम सभा बडेथ (ताल-जामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर, तथा कोठगी में मिनी स्टेडियम का निर्माण
•ऊखीमठ-पिंगलापानी पेयजल योजना को मिली वित्तीय स्वीकृति
•फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था
•पर्यटन स्थल बधाणीताल का सौंदर्यीकरण
•गोण्डार- बणतोली- मोरखण्डा नदी पर पुल निर्माण
•रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण
•बसुकेदार में तहसील भवन का निर्माण
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245